शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत महादेव बेकरी के सामने माधाौचौक पर एक बाइक सवार ने पिता-पुत्र में टक्कर मार दी। इससे दोनों चोटिल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। मामले की जानकारी लिस को दी। आदित्य पुत्र कमलेश राठौर निवासी सुभाष कॉलोनी ने बताया कि वह अपने घर से बाइक से आईटीबीपी ऑफिस जा रहा था। माधव चौक से अपने पिता को लेकर उन्हें छोड़ने दो बत्ती तरफ विष्णु मंदिर जा रहा था, जैसे ही वह महादेव बेकरी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में आदित्य व कमलेश राठौर घायल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पिछोर में वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र घायल
पिछोर थाना क्षेत्र के तहत चंदेरी-पिछोर रोड पर बीते रोज एक वाहन ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। देवीलाल पुत्र पारिक्षत केवट निवासी ग्राम गजोरा मजरा दीपुरा ने बताया कि वह बाइक से बीते रोज किसी काम से जा रहे थे। बाइक पर उसका पुत्र हेमंत केवट भी बैठा था, तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार देवीलाल व हेमंत नीचे गिर गए और चोटिल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।