भौंती व खनियांधाना से बाइक चोरी

शिवपुरी। भौंती व खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत दो बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं। पहली बाइक चोरी 12 मार्च को ग्राम पिपारा में हुई जहां रामकिशन पुत्र पूरन लोधी ने बताया कि उसकी बाइक गैराज में रखी हुई थी। रात को चोर उसे चुराकर ले गए। चोरी का शक उसे कल्ला उर्फ रामरतन पुत्र इमरत लोधी व जितेंद्र पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी पिपारा पर है। रामकिशन ने थाने में जाकर दोनों संदेहियों के खिलाफ बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत 19 मार्च को शाम के समय पीतम पुत्र स्व. कुंजलाल झा निवासी गूडर की बाइक को चोर घर के सामने से चुराकर ले गए।


Popular posts
पिता-पुत्र में बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल
अब तक 11 लाख केस और 64 हजार मौतें: ब्रिटेन में 24 घंटे में 708 लोगों ने दम तोड़ा; अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 8 हजार पार स्पेन: मैड्रिड में कोरोना मरीज को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्यकर्मी। यहां संक्रमण का आंकड़ा 1.24 लाख हो गया है।
Image
डब्ल्यूएचओ ने कहा- गर्म मौसम के कारण भारतीयों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर, उम्मीद है कि वे महामारी को हरा देंगे
Image
 स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image