शिवपुरी। भौंती व खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत दो बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं। पहली बाइक चोरी 12 मार्च को ग्राम पिपारा में हुई जहां रामकिशन पुत्र पूरन लोधी ने बताया कि उसकी बाइक गैराज में रखी हुई थी। रात को चोर उसे चुराकर ले गए। चोरी का शक उसे कल्ला उर्फ रामरतन पुत्र इमरत लोधी व जितेंद्र पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी पिपारा पर है। रामकिशन ने थाने में जाकर दोनों संदेहियों के खिलाफ बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत 19 मार्च को शाम के समय पीतम पुत्र स्व. कुंजलाल झा निवासी गूडर की बाइक को चोर घर के सामने से चुराकर ले गए।
भौंती व खनियांधाना से बाइक चोरी